POCO F6 Pro: में आपको Snapdragon का Flagship 8 Gen 2 (3.19GHz) 4nm का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा।
Image Credit: po.co
इस स्मार्टफोन में 12GB/256GB की स्टोरेज मिलेगी।
Image Credit: po.co
साथ ही इसमें आपको 6.67 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440×3200px होगा, और Pixel Density 526 ppi की होगी।
Image Credit: po.co
इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 3 कैमरा सेटअप होगा (1) 50 MP f/1.6, वाइड एंगल, प्राइमरी कैमरा (2) 8 MP f/2.2, अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा (3) 2 MP f/2.4, मैक्रो कैमरा के साथ मिलेगा, साथ ही इसमें 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Image Credit: po.co
स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की शानदार बैटरी 120W Hyper चार्जिंग के साथ मिलेगी।
Image Credit: po.co
कीमत: ख़बरों की माने तो इस स्मार्टफोन की कीमत लगभाग ₹37,000- से ₹38,000/- रुपये के बीच हो सकती है।
Image Credit: po.co
निष्कर्ष: शानदार कैमरा के साथ बेहतरीन QHD+ AMOLED डिस्प्ले, साथ ही इसमें 12GB/256GB की स्टोरेजम, और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इन सब वजहों से यह एक पावरफुल स्मार्टफोन कहा जा सकता है।
Image Credit: po.co