1. लंबे समय तक धूप में ना रहें अगर बहुत जरूरी ना हो तो दिन में बाहर ना निकले।
2. तरल पदार्थो का अधिक सेवन करें, जैसे नींबू पानी, गन्ने का रस, शिकंजी आदि।
5. मसालेदार भोजन ना खाये गर्मी में बहुत अधिक तेल और मसालेदार भोजन करने से बचें क्योंकि इससे कुछ मामलों में फूड पॉइजनिंग भी हो सकती है।
अब गर्मी चाहे जीतनी भी बढ़ जाए अगर आप यहां दिए गए उपायो को करेंगे तो गर्मी आपको छू भी नहीं पाएगी।