CBSE बोर्ड की 10वीं कक्षा के  रिजल्ट आज घोसित कर दिये गये है। 93.60% स्टूडेंट्स ने किया परीक्षाफल पास।

15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित सेकेंडरी कक्षा की परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिन्हे बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार था।

इस बार 212384 (9.49%) छात्रों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 47983 (2.14%) छात्रों ने 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

आपको बता दे पिछले वर्ष CBSE ने 12 मई 2023 को परिणाम घोषित कर दिये थे। इस साल ये 13 मई को घोषित किये गये हैं।

छात्रों को अपने परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://cbseresults.nic.in) पर जाना होगा इसके अलावा CBSE परिणाम अन्य डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म जैसे डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in और UMANG ऐप के माध्यम से भी देखें जा सकते हैं।

वो छात्र जो CBSE की टेली-काउंसलिंग हेल्पलाइन तक पहुंचना चाहते हैं, वे भारत भर में कहीं से भी इस टोलफ्री नंबर 1800-11-8004 पर कॉल कर सकते हैं।