Fastest Bike In The World: क्या आप जानते हैं, दुनिया की पांच(Five) सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें (Bikes) कौनसी है?
सबसे तेज चलने वाली बाइक: Fastest Bike In The World: तो आइए दोस्तों, आज बात करते हैं दुनिया की पांच(Five) सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलों की।
Discover the World’s Fastest Bikes: आज के इस युग में दुनिया जहां स्पीड की दीवानी है वही लोगों की इस दीवानगी को पूरा करने के लिए भी बहुत सारी कंपनियां हैं जो हमेशा आर एंड डी(R&D) करके सबसे बेहतर और तेज चलने वाली सुपरबाइक्स बनाती रहती है। वैसे तो दुनिया में तेज़ चलने वाली बाइक्स बहुत सारी हैं पर आज हम बात करने जा रहे हैं सबसे तेज़ चलने वाली 5 सुपरबाइक्स की। आज हम आपको बताएंगे ऐसी सुपरबाइक्स जो की कारों को भी मात देती है इनमे से एक बाइक तो ऐसी भी है जो दुनिया में पाई जाने वाली सुपरकार से भी तेज चलती है जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है हम बात कर रहे हैं 676 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड से चलने वाली डॉज टॉमहॉक (Dodge Tomahawk) की। तो चलिए शूरु करते हैं, ध्यान रहे हम आपको इस आर्टिकल में पहले 5 नंबर पर आने वाली बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं।
#5. Kawasaki Ninja ZX-14R Supersport: टॉप स्पीड-299 किलोमीटर प्रति घंटा:
सबसे तेज मोटरसाइकिलों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर जापान की कावासाकी निंजा ZX-14R सुपरस्पोर्ट बाइक का नाम आता है। इसमें 1,441cc का इनलाइन-फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 299 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। इस बाइक में दो पावर मोड, एक बैक-टॉर्क लिमिटिंग स्लिपर क्लच, और एक मोनोकोक एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है जिसकी वजह से यह बाइक 2.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
#4. Lightning LS-218: रफ़्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा:
सबसे तेज मोटरसाइकिलों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है Lightning की LS-218, इसमें 200 hp पावर लिक्विड-कूल्ड 150 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। यह बाइक 2.2 सेकेंड में 0 से 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और साथ ही 5.5 सेकेंड में 0 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
#3. Kawasaki Ninja H2R: रफ़्तार 386 किलोमीटर प्रति घंटा:
दुनिया की तीसरी सबसे तेज बाइक एक बार फिर से जापान की ही कंपनी की कावासाकी निंजा H2R है। इस बाइक को 386 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है इसमें 998cc लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इन-लाइन फोर सुपरचार्जर इंजन दिया गया है। यह बाइक 1.1 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, 3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और साथ ही 4.4 सेकेंड में 0 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
#2. MTT 420-RR: रफ़्तार 440 किलोमीटर प्रति घंटा:
दुनिया की दूसरी सबसे तेज बाइक मरीन टर्बाइन टेक्नोलॉजीज की MTT 420-RR है। इस बाइक को 440 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है इसमें 420 एचपी (310 किलोवाट) रोल्स-रॉयस 250-सी20बी टर्बोशाफ्ट इंजन दिया गया है, 2-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह बाइक 1.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और साथ ही 5.2 सेकेंड में 0 से 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
#1. Dodge Tomahawk: रफ़्तार 676 किलोमीटर प्रति घंटा:
दुनिया की सबसे तेज स्पीड वाली बाइक्स या कहें सबसे तेज चलने वाली में पहला नंबर डॉज टॉमहॉक(Dodge Tomahawk) का आता है। डॉज टोमाहॉक (एक गैर-सड़क वाहन) है जिसे 2003 में डॉज ने बनाया था। बाइक में 8.3-लीटर वाले V10 डॉज वाइपर SRT10 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 5,600rpm पर 500hp की जबरदस्त पावर और 712Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह बाइक इतनी तेज है कि इसे 676 किलोमीटर की स्पीड तक चलाया जा सकता है। इससे यह दुनिया में सबसे तेज मोटरसाइकिल कहीं जा सकती है। डॉज टॉमहॉक मात्र 2.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और साथ ही 5.5 सेकेंड में 0 से 200 किमी प्रति घंटे और 20 सेकेंड में 0 से 400 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
आशा करते हैं कि आपको हमारी दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी और यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
Leave a Reply Cancel reply