Tecno Camon 30 Pro: में आपको Octa core (3.1 GHz) का MediaTek Dimensity 8200 गेमिंग प्रोसेसर मिलेगा, साथ ही इस स्मार्टफोन में 12GB/512GB की स्टोरेजम मिलेगी।

Photo Credit: tecno-mobile.com

इसमें आपको 6.78 इंच की FHD+ (AMOLED) डिस्प्ले, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2436 px होगा।

Photo Credit: tecno-mobile.com

इसके कैमरे की बात करे तो इसमें (ट्रिपल) कैमरा सेटअप मीलेगा 50MP f/1.88, वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा +50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा +2MP डेप्थ कैमरा, डुअल एलईडी फ्लैश के साथ मिलेगा, इसके साथ ही इसमें 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Photo Credit: tecno-mobile.com

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जो 70W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी, साथ ही 5G सपोर्ट मिलेगा जो आपके इंटरनेट ब्राउजिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग को शानदार अनुभव देगा।

Photo Credit: tecno-mobile.com

स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो लगभग ₹22,000 से ₹23,000 के बीच हो सकती है।

Photo Credit: tecno-mobile.com

निष्कर्ष: Tecno Camon 30 Pro: यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें आपको शानदार कैमरा के साथ बेहतरीन डिस्प्ले मिलती है साथ ही इसमें 5000mAh बैटरी, 70W फास्ट चार्जिंग, और MediaTek Dimensity 8200 5G गेमिंग प्रोसेसर मिलता है। इन सब वजहों से यह एक पावरफुल स्मार्टफोन कहलाने का हकदार है।

Photo Credit: tecno-mobile.com